अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ने के लिए ऐसे फॉर्म भरे ऑनलाइन – RTE Online Admission Year 2024-25

प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को फ्री में पढ़ने के लिए RTE Online Admission Year 2024-25आपको फॉर्म कैसे भरना है क्या क्या डॉक्युमेंट लगेंगे फॉर्म कैसे भरना है सभी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं इस पोस्ट को पुरा पढ़े
प्रवेश हेतु पात्रता धारी इच्छुक आवेदक अपने ग्राम/वार्ड, पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में पोर्टल पर कक्षावार प्रर्दशित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु अपनी समग्र आईडी एवं आधार सत्यापन करके ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आवेदन के पश्चात निर्धारित तिथि एवं निर्धारित सत्यापन केन्द्र पर मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये आवेदको से अशासकीय स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक की पात्रता अनुसार एवं आवेदक द्वारा प्रदत्त विकल्पों के आधार ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।

प्रवेश फ़ॉर्म भरने की समय सीमा

दिनांक 23 फरवरी से 05 मार्च 2024

आयु सीमा जरूर चेक करे

क्रमांक प्रवेश हेतु कक्षा निर्धारित आयु
1 नर्सरी न्यनूतम आयु 03+ वर्ष
2 केजी-1 न्यनूतम आयु 04+ वर्ष
3 केजी-2 न्यनूतम आयु 05+ वर्ष
4 कक्षा-1 न्यनूतम आयु 06+

एडमिशिन के लिए डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्टुडेंट का फ़ोटो

लाटरी के माध्यम से एडमिशन होगे

रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदको को एसएमएस द्वारा सूचना। आवंटन उपरांत अशासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना एवं स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग द्वितीय चरण प्रवेश हेतु रिक्त सीटों को पोर्टल पर प्रदर्शन द्वितीय चरण हेतु स्कूलों की ब्वाइस को अपडेट किया जाना द्वितीय चरण से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन आवंटन उपरांत अशासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना एवं स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग

पात्रता

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1) (ग) के अन्र्तगत ऐसे बच्चे पात्र होगें जिनके अभिभावक निम्न वर्ग से संबंधित हो- वंचित समूह:-

  • कमजोर वर्ग:-
  • अनुसूचित जाति,
  • अनूसूचित जनजाति,
  • वनभूमि के पदृटाधारी परिवार,
  • विमुक्त जाति
  • निःशक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार)
  • HIV ग्रस्त बच्चे

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे, कोई ऑफलाइन आवेदन मान्य नही होगा। अतः आवेदक द्वारा किसी भी कार्यालय अथवा प्रायवेट स्कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाये। आवेदक आरटीई पोर्टल पर अपना आवेदन स्वयं ही ऑनलाइन दर्ज कर सकते है।

  • सबसे पहले आपके लिए अपना फार्म भरने के लिए ऑफीशियली वेबसाइट पर आ जाना है जिसका लिंक आपके लिए नीचे दिया है
  • अब आपके सामने वेबसाइट पर आवेदन पंजीयन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा
  • अब आपके लिए अपना मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चर कोड भरिए और इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करें पर आपके लिए क्लिक कर देना है आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा
  • उसे ओटीपी को डालकर आपके लिए ओटीपी को वेरीफाई कर देना है
  • अब आपके सामने आधार कार्ड नंबर डालने का विकल्प आएगा जिसमें आपके लिए स्टूडेंट का आधार कार्ड नंबर डाल देना है और इसके बाद ओटीपी भेजने पर क्लिक कर देना है आपका आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसे पर ओटीपी भेज दिया जाएगा
  • उसे ओटीपी को डालकर आपके लिए वेरीफाई कर देना है
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके लिए सभी जानकारी को भर देना है जैसे की स्टूडेंट की माता का नाम पिता का नाम और आपके लिए किस स्कूल में एडमिशन लेना है आपको काम से कम तीन स्कूल को ऐड करना है
  • सभी जानकारी को भरकर आपके लिए सबमिट कर देना है और इसके बाद आप लॉटरी जारी की जाएगी लॉटरी में अगर आपका नाम आ जाता है तो आपका ऐडमिशन हो जाएगा

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात सत्यापन

8.1 ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात पालक द्वारा आरटीई पोर्टल से आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड किया जायेगा। इसका प्रिंट 02 प्रति मे निकालकर निर्धारित स्थल पर सत्यापन की अवधि तक आवेदन पत्र में अंकित जानकारी के अनुसार मूल दस्तावेज, फोटो, सत्यापन प्रपत्र तथा आवेदन प्राप्ति की ऑनलाइन पावती सहित कार्यालयीन समय में सत्यापन केन्द्र पर जाकर माता-पिता / अभिभावक द्वारा सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। आप ने फॉर्म भरते समय जो भी सेंटर चुना था उसी सेंटर पर अपने लिए अपना फॉर्म वेरीफाई करना है  मूल जन्म प्रमाण पत्र, आरक्षित कोटा प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। मूल दस्तावेजो सत्यापन न कराये जाने पर आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।

सत्यापन के समय आवेदन में पंजीकृत मोबाइल नंबर-1 पर ओटीपी आयेगा इसलिये सत्यापन केन्द्र पर आवेदन में जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस मोबाइल को साथ में ले जाना अनिवार्य होगा। सत्यापन अधिकारी द्वारा ओटीपी मांगे जाने पर पालक द्वारा ओटीपी प्रदान किया जाये जिससे सत्यापन केन्द्र पर सत्यापन हो सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!