लाड़ली बहना योजना के पैसे चेक ऐसे करे | ladli behna yojana payment check kaise kare | ladli behna yojana payment check kaise kare online
आप ने भी लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरा था लाड़ली बहना योजना की क़िस्त आपके खाते में आ रही है या फिर नहीं आ रही है और अभी तक कितनी क़िस्त डाल चुकी है और सरकार के द्वारा कितनी क़िस्त डाल चुकी है ये सब कुछ आप अपने मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप की मदद से आप ऑनलइन बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है तो आइए डिटेल्स में जानते है की आप कैसे चेक कर सकते है
लाड़ली बहना योजना की क़िस्त ऐसे चेक करे
- सबसे पहले आपके लिए लाड़ली बहना योजन cmladlibahna.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया है
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा
- अब आपके सामने ऊपर बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिस में आप के आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि पर क्लिक करना है
- आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करने बाद समग्र आईडी या आवेदन नंबर डाल कर सेंड OTP पर क्लिक करना है
- आपके रजिस्टर मोबाइल परOTP आ जायेगा उस को डाल कर खाजे पर क्लिक करना है
- अब आपके आवेदन से संबधित सारी जानकरी देखने को मिलेगी
- अब आपको ऊपर 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे 1 आवेदन की स्तिथि 2 आपत्ति की स्तिथि 3 भुगतान की स्थिति
- अब आपके लिए भुगतान की स्थिति देखे पर क्लिक करना है
- आप भुगतान से संबधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
- आप पैसे किस बैंक में और किस खाते नंबर में डाले है
- इस तरह से आप लाड़ली बहना योजना में भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है घर बैठे ही
लाड़ली बहाना योजना वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
सभी जानकारी जल्द पाने के लिए आप व्हाट्सअप ग्रुप जरूर करे