share market kya hota hai | stock market kya hota hai
शेयर मार्किट क्या होता है | स्टॉक मार्किट क्या होता है | शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
स्टॉक मार्केट क्या होता है ( stock market kya hota hai )
शेयर बाजार ( share market ) की शुरुआत वर्ष 1957 में हुई थी शेयर मार्किट ( stock market ) एक ऐसा मार्किट होता है जहाँ पर कम्पनिया के शेयर बेचे और खरीदे जाते है अगर कोई वयक्ति किसी कंपनी के शेयर खरीदा लेता है तो बहा वयक्ति उस कंपनी का पार्टनर बन जाता है इसके बाद अगर कंपनी में लाभ होगा तो आपका लाभ होगा और अगर कंपनी में हानि होगी तो उसकी भी हानि होगी शेयर मार्किट में शेयर की कीमत लगातार बडती और घटती रहती है शेयर मार्किट में बढ़िया पैसे कमाने के लिए आपको सही के कीमत पर बिशेष ध्यान देना होता है
जैसे की अगर आप किसी भी कंपनी का एक शेयर 100 रूपए का खरीदते है और 10 दिन की बाद उसे शेयर की कीमत 120 रूपए हो जाती है तो आपके लिए उस एक शेयर पर 20 रूपए की लाभ हो जायेगा और अगर उस शेयर की कीमत 80 रूपए या इस से भी काम हो जाती है तो आपके लिए 20 रूपए की हानि हो जायगी
शेयर मार्किट से पैसे कमाने के और भी कई तरीके है जिनके बारे में निचे डिटेल्स में जानकारी दी है
शेयर कैसे खरीदे ( share kaise khrede )
अब आपके मन में सवाल होगा की शेयर मार्किट में शेयर खरीदा और बेचा कैसे जाता है तो आपके आपके लिए शेयर खरीदने और बचने के बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में बताने बाले है शेयर मार्किट में अब आप किसी भी कप्म्पनी के शेयर घर बैठे आपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप के मदद से बहुत ही आसानी से शेयर को खरीद या बेच सकते है
डीमैट अकाउंट ओपन कैसे कैरे ( demat account open kaise kare )
शेयर मार्किट में अकाउंट ओपन कैसे करे स्टॉक मार्किट में शेयर खरीदने के लिया आपको अपना एक डीमैट अकाउंट ओपन करना होता है और आप डीमैट अकाउंट किसी भी कम्पनी में करा सकते है जैसे की Groww , zerodha , angelone , upstox ,
Groww कंपनी में आप अपना डीमैट अकाउंट इस वीडियो को देखा कर सकते हैं इस वीडियो में अकाउंट ओपन का कम्प्लीट प्रोसेस बताया है