आ गयी मामा की थाली 5 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा-mama kee thali deendayal rasoi yojana

मामा की थाली योजना का लाभ कैसे ले सकते है | deendayal rasoi yojana | दीनदयाल रसोई योजना क्या है  mp | mama kee thali deendayal rasoi yojana

मामा की थाली क्या है मामा की थाली योजन का लाभ कैसे मिलेगा  deendayal rasoi yojana दीनदयाल रसोई योजना क्या है  आइये सबकुछ जानकारी डिटेल्स में जानते है 

mama kee thali deendayal rasoi yojana

मध्‍य प्रदेश में दीनदयाल रसोई ही योजना का नाम। इसे मामा की थाली के नाम से नहीं जाना जाएगा। आज कैबिनेट बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रस्ताव दिया था कि नगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाली दीनदयाल रसाेई योजना के नाम के साथ मामा की थाली नाम जोड़ा जाए।

मामा की थाली का रेट क्या है?

पहले इस योजना  भोजन दस रूपए में मिलता है अब इसके रेट में बदलाब करके 10 रूपए की जगह पर 5 रूपए कर दिया है  अब  पांच रुपये में मिलेगा। योजना का नाम तो दीनदयाल रसाेई ही रहेगा पर इसके साथ मामा की थाली नाम भी जोड़ा जाएगा

बैठक में सभी मंत्रियों ने इस पर सहमति भी जताई और फिर राज्य सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि योजना का विस्तार नगर पालिका स्तर तक किया जाएगा | इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश में कहा कि दीनदयाल रसोई ही नाम रहेगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। प्रस्ताव था लेकिन इसमें परिवर्तन का कोई प्रश्न ही नहीं है प्रदेश के रसोई केंद्रों में अब तक एक करोड़ 62 लाख थालियों का वितरण हो चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!