ladli laxmi yojana in hindi | लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

ladli laxmi yojana , ladli laxmi yojana in hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है? | ladli laxmi yojana in hindi

ladli laxmi yojana kya hai आइये  डिटेल्स में जानते है 

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है?

लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य  प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि लड़कियों को जन्म देने पर परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। यह योजना मध्य प्रदेश के गरीब परिवारों को वित्तीय रूप से सहायता प्रदान करती है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है और जो लड़कियों को जन्म देते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार लड़कियों के शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करती है।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए योग्यता ( ladli laxmi yojana eligibility )

बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।

वह बच्ची जिसके माता–पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। बालिकाओं के माता–पिता को सरकार को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना चाहिए

दूसरी बालिका के मामले में, परिवार नियोजन को अपनाने वाले माता–पिता को योजना का लाभ मिल सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 लाख रु. की एकमुश्त राशि केवल तभी जारी की जाती है जब रजिस्टर्ड बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं की जाती है

यदि लड़की अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ देती है, तो वह योजना का कोई लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य नहीं होगी

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एक परिवार की दो लड़कियों को लाभान्वित किया जाएगा। हालाँकि, अगर लड़कियां जुड़वाँ हैं तो तीसरी लड़की को भी लाभ मिलेगा

यह योजना केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए वैध है

लाडली लक्ष्मी योजना में क्या लाभ है? ( ladli laxmi yojana benefit in hindi )

कुल राशि रुपये 1,18,000/-

  • कक्षा 6वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 2000/- (दो हज़ार रुपये)
  • कक्षा 9वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 4000/- (चार हज़ार रुपये)
  • कक्षा 11वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 6000/- (छह हज़ार रुपये)
  • कक्षा 12वी मे प्रवेश लेने पर रुपये 6000/- (छह हज़ार रुपये)

स्नातक/ व्यावसायिक पाठ्यक्रम (न्यूनतम अवधि 2 वर्ष) में प्रवेश लेने पर 25 ,000/- (पच्चीस हजार रूपये) दो किश्तों में.

21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर रूपये 1,00,000/- (एक लाख रुपये)

परंतु यह कि लाभ शासन द्वारा विहित आयु पूर्ण हो जाने के पश्चात विवाह

करने और कक्षा बारहवी की परीक्षा में सम्मिलित होने के अध्यधीन होगा

आवश्यक दस्तावेज़ ( ladli laxmi yojana documents ) 

  • बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  •  अकाउंट नंबर  की कॉपी
  • निवास प्रमाण
  • परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
  • सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
  • सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ( ladli laxmi yojana online apply )

लाड़ली लक्ष्मी योजन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको  ladlilaxmi.mp.gov.in वेबसइट पर जाना होगा अब आप योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके बाद आपके लिए वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर आवेदन करे का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है 

ladli laxmi yojana online apply, ladli laxmi yojana online apply kaise kare ladli laxmi yojna
ladli laxmi yojana online form kaise bhare , ladli laxmi yojna in hindi

अब आपके सामने लाडली की पात्रता दिखयी  देगी जिस को पढ़ कर एवं घोषणा पात्र का भर कर  आप के लिए आगे बड़े पर क्लिक कर देना है 

ladli laxmi bahna yojna, ladli laxmi bahna yojna
ladli laxmi bahna yojna detals

लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन के लिए अब आपको 3 भगा में जानकारी डालना है प्रथम में आपके लिए समग्र के जानकारी और दूसरी में आपके लिए परिवार के जानकारी डालना है और इसके बाद अन्य विवरण डालना है इसी तरह से आप लाड़ली बहना योजना का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है

ladli bahna yojana mp, ladli bahna yojana in hindi
लाड़ली लक्ष्मी योजना

लाड़ली लक्ष्मी योजना वेबसाइट लिंक ( ladli laxmi yojana online apply link )

http://ladlilaxmi.mp.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *