1 रूपए का मैसेज आने लगा दूसरी क़िस्त से पहले लाड़ली बहना योजना-ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare

लाड़ली बहना योजना 1 रूपए का मैसेज ऑनलाइन चेक कैसे करे |ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare

लाड़ली बहना योजना 2023
ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare

लाड़ली बहना योजना में लाड़ली बहनो के खाते में 1000 डालने से पहले 1 रूपए डाला कर चेक किया का रहा है तो आप ये चेक कैसे कर सकते है आपके खाते में 1 रूपए आया या नहीं ये आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है सारी जनकारी डिटेल्स में मिलने बली है |

लाड़ली बहना योजना 1 रूपए का मैसेज क्यों आ रहा है ?

 लाडली बहना योजना की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की राशि का लाभ मिलने वाला है। इसके लिए टेस्टिंग के आधार पर उनके बैंक खाते में ₹1 भेजा जा रहा है। यह मैसेज उन बहनो के पास आ गया है जिन का आधार कार्ड बैंक अकॉउंट से लिंक है और dbt चालू है उन  बहनो के अकॉउंट  में 1  रुपय का भुगतान सफलता पूर्बक हो गया है  जिन बहनो के अभी तक डीबीटी  चालू नहीं हुई है उन बहनो के पास  ये मैसेज नहीं आया है तो उन के लिए अपनी dbt  सबसे पहले चेक करना है के डीबीटी चालू है या नहीं है डीबीटी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे अगर चालू नहीं है तो जल्द ही चालू करबा लेना है मैसेज नहीं आने का एक और करना हो सकता है के आपके अकॉउंट नंबर से आपका मोबाइल नंबर लिंक ही नहीं है तो ऐसे में आपके पास मैसेज नहीं आएगा तो आप सीधे cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जा कर भी चेक कर सकते है जिसका प्रोसेस आपके लिए नीचे बतया है 

लाड़ली बहना योजना 1 रूपए मैसेज चेक कैसे करे 

आपके खाते में  1 रूपए आया या नहीं इस तरह से चेक कर सकते है |

  1. सबसे पहले आपके लिए लाड़ली बहना योजन cmladlibahna.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया है
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा  
ladli Behna Yojana 1rs SMS Check
ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare
  1. अब आपके सामने ऊपर बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिस में आप के आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि पर क्लिक करना है
  2. आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करने बाद समग्र आईडी या आवेदन नंबर डाल कर सेंड OTP पर क्लिक करना है
  3. आपके रजिस्टर मोबाइल परOTP आ जायेगा उस को डाल कर खोजे  पर क्लिक करना है
ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare
लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे
  1. अब आपके आवेदन से संबधित सारी जानकरी देखने को मिलेगी
  2. अब आपको ऊपर 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे 1 आवेदन की स्तिथि  2 आपत्ति की स्तिथि 3 भुगतान की स्थिति
  3. अब आपके लिए भुगतान की स्थिति देखे पर क्लिक करना है
  4. आप भुगतान से संबधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
  5. आप पैसे किस बैंक में और किस खाते नंबर में डाले है
  6. इस तरह से आप लाड़ली बहना योजना में भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है घर बैठे ही
ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare
ladli behna yojana 1 rs sms check kaise kare

                                                                           clcik here to join whatsaap group

लाड़ली बहाना योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Leave a Comment

error: Content is protected !!