लाड़ली बहन आवास योजना

लाड़ली बहनो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आवास योजना का पैसे आना चालू-ladli behna awas yojana payment kab tak aaegi

लाड़ली बहना आवास योजन पैसे कब से डालेंगे | लाड़ली बहन आवास योजना पैसे कैसे चेक करे ladli behna awas yojana payment kab tak aaegi

जैसे की आप सभी को पता है की लाड़ली बहना आवास योजना के फॉर्म ऑनलाइन चढ़ा चुके  है यहाँ पर क्लिक करके लिस्ट भी  देख सकते है  जिन भी बहनो  आवेदन किया था उनका नाम ऑनलाइन बली लिस्ट में भी आ चूका अब हम बात करते है की लाड़ली बहना आवास योजना के पैसे कब से आना चालू होंगे और कितने रुपये मिलेंगे सबकुछ डिटेल्स में जानते है

लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपये मिलेंगे ?

लाड़ली बहना आवास योजना का फॉर्म भरा चूका है और लाड़ली बहना आवास योजना के लिस्ट बह आ चुकी  है की इन बहनो का नाम लाड़ली बहना योजना में जुड़ चूका है लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट हमें Pmawas- योजना की वेबसाइट पर देखने को मिलती है जैसे की आप सभी को पता है की प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण के लिए 1 लाख 35 हजार मिलते है और शहरी के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये मिलते है लकिन लाड़ली बहना आवास योजना में कितने मिलेंगे इस के बारे में फ़िलहाल अभी कोई जानकर नहीं है

कैसे मिलेगा आवास योजना का लाभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लाडली बहना आवास योजना को लाभ प्रदेश की उन्हीं बहनों को मिलेगा जो लाडली बहना योजना में रजिस्टर्ड हैं। सीएम ने बताया कि जिन महिलों का खुद का पक्का मकान नहीं है और पीएम आवास योजना में किसी कारण से उनका नाम नहीं जुड़ पाया है उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश की सभी महिलाओं को फ्री में आवास नहीं मिलेगा। सीएम ने कहा इसके लिए आवेदन करना होगा।

लाड़ली बहना आवास योजना के पैसे कब से डालेंगे?

जैसे की आप सभी को पता है की मध्य प्रदेश में चुनाब की घोषणा हो चुकी है और अचार संहिता भी लग चुकी है अब आने बाले 17 नबम्बर को वोट डालेंगे और रिजल्ट 3 दिसम्बर को आएगा इस हिसाब से लाड़ली बहना आवास योजना की पहली क़िस्त लगभग जनबरी के महीने में आ सकती है अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन जरूर करे

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदन पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. समग्र आईडी 
  5. लाड़ली बहना योजना का प्रमाणपत्र या रजिस्ट्रेशन  नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. बैंक खाता विवरण

लाड़ली बहना आवास योजना पात्रता

योजना में ये हितग्राही होंगे पात्र

  • ऐसे परिवार जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में एवं आवास प्लस ऐप पर रिजेक्ट हो गए।
  • ऐसे परिवार जो भारत सरकार के एमआइएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए।
  • ऐसे परिवार जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और
  • उन्हें किसी भी सरकारी योजना में मकान नहीं मिला है।
  • ऐसे परिवार जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं हैं या जो दो कमरों तक के कच्चे मकान में रहते हैं।
  • ऐसे परिवार जिनकी मासिक आमदनी ₹ 12,000 महीना से कम है या ऐसे परिवार जिनके परिवार के सदस्य आयकर नहीं देते।
  • जिनके पास ढाई एकड़ तक की सिंचित जमीन है या पांच एकड़ तक की जमीन है, वे भी इसमें पात्र होंगे।
  • जिन परिवारों के पास चार पहिया वाहन हैं और परिवार से कोई शासकीय सेवा में है तो वो इसमें पात्र नहीं होंगे।

 ladli behna awas yojana list kaise dekhe

  • सबसे पहले आपके लिए https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx इस वेबसाइट पर जाना इसका लिंक निचे दिया है
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपके लिए Stakeholders पर क्लिक कर देना है जैसे की  आप  इस फोटो में देखा रहे
ladli behna awas yojana payment kab tak aaegi
ladli behna awas yojana payment kab tak aaegi
  • अब आपके सामने बहुत  सरे  opection  आ  जायेंगे  जिसमे से आपके लिए सबसे ऊपर  बाला   iay pmayg beneficiari पर क्लिक कर देना है
ladli behna awas yojana list kaise dekhe
ladli behna awas yojana list kaise dekhe
  • अब आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर तो है नही तो आपके लिए advance search पर क्लीक करना है
ladli behna awas yojana list kaise dekhe
ladli behna awas yojana list kaise dekhe
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके लिए सबसे पहले अपना राज्य मध्य प्रदेश को सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद आपके लिए अपना जिला सेलेक्ट करना है आपका जो भी जिला है और इसके बाद आपके लिए अपनी तहसील को सेलेक्ट करना है कि आपकी कौन सी तहसील हैं और इसके बाद आपके लिए अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है
ladli behna awas yojana list kaise dekhe
ladli behna awas yojana payment kab tak aaegi
  • ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद आपके लिए योजना को सेलेक्ट करना है योजना में आपके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना ( mukymantri ladli behna awas Yojana)को सेलेक्ट कर लेना है
    इसके बाद आपके लिए आपके लिए सिर्फ योजना तक ही सेलेक्ट करना है और इसके बाद सभी कलम को खाली छोड़ देना है अब कुछ भी नहीं भरना है
  • अब आपके लिए नीचे सच का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके ग्राम की लाडली बहन आवास योजना की लिस्ट खुल कर जाएगी जिससे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप अपना नाम देख सकते हैं
  • इस तरह से आप लाडली बहन आवास योजना की लिस्ट देख सकते हैं बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल लैपटॉप पर कंप्यूटर के माध्यम से

लाड़ली बहना आवास लिस्ट डाउनलोड डायरेक्ट लिंक | ladli behna awas yojana list mp 2023

लाड़ली बहना आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

FAQ

लाडली बहना आवास योजना का पैसा कब आएगा?
लाड़ली बहन आवास योजना के पैसे जनबरी से आना चालू हो सकते है
लाडली बहना आवास योजना के कितने पैसे मिलेंगे?
लाड़ली बहाना आवास योजना के अंर्तगत शहर के लिए 2 लाख 50 हजार और ग्रामीण के लिए 1 लाख 30 हजार मिल सकते है
लाडली बहना आवास योजना में क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
इस आर्टिकल में ऊपर बतया है की क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे फॉर्म में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *