मोटर, पाइप, स्प्रिंकलर सेट, सब्सिडी पर खरीदने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चालू जल्दी भरे-krishi sichai yantra subsidy yojana

krishi sichai yantra subsidy yojana: सिचाई उपकरण सब्सिडी पर खरीदने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चालू हो चुके अगर आपके लिए भी सब्सिडी पर मोटर , स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम , पपसेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट, लेना तो ऑनलाइन फॉर्म भरना चालू हो गए जिसे फॉर्म भरकर सिचाई यंत्र पर 70% तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है आपके लिए अपना फॉर्म कैसे भरना डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेंगे आइये सभी जानकारी डिटेल में जानते है

MP कृषि यंत्र अनुदान योजना | e krishi yantra anudan yojana

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र को खरीद सकते हैं जैसे की बोनी मशीन भूसा मशीन रीपर sachai उपकरण मोटर , स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम , पपसेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट  इस तरह से अन्य कहीं यंत्र को किसान भाई सब्सिडी पर खरीद सकते हैं जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए 70% तक सबसिडी मिलती है आगर आपके लिए भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी लेना है तो आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं

मध्य प्रदेश शासन की एक योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान प्रदान करना है। यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों को अपनाने और अपनी कृषि उत्पादकता और लाभप्रदता में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी।

फॉर्म भरने के अंतिम डेट

सिचाई उपकरण सब्सिडी पर खरादने के आप ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक पोर्टल पर कृषक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस आपके लिए निचे बताई है 

योजना के तहत, किसानों को निम्नलिखित कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है:

  • मोटर
  • स्प्रिंकलर सेट
  • ड्रिप सिस्टम
  • पपसेट (डीजल/विद्युत)
  • पाईप लाईन सेट
  •  ट्रैक्टर
  •  पावर टिलर
  •  रीपर
  •  कंबाइन हार्वेस्टर
  •  कृषि पंप
  •  स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई प्रणाली
  •  अन्य कृषि यंत्र

योजना के लाभ

  • यह योजना किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों को अपनाने में मदद करती है।
  • यह योजना किसानों की कृषि उत्पादकता और लाभप्रदता में सुधार करने में मदद करती है।
  • यह योजना किसानों की लागत को कम करने में मदद करती है।
  • यह योजना किसानों को समय और श्रम बचाने में मदद करती है।
  • अनुदान की राशि कृषि यंत्र के प्रकार और किसान की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है।*

योजना के लिए पात्रता

  •  आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक ने पहले कभी भी इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त नहीं किया होगा।
  • एक यन्त्र पर एक बार ही सब्सिडी मिलेगी

आवश्यक डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मोबाईल नम्बर
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट फोटो
  • बही
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

सब्सिडी सिचाई उपकरण खरीदने के लिए आवदेन करने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होता है अगर आपका अकाउंट किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इस पोर्टल पर पहले से बना है तो आप इस प्रोसेस पर ध्यान न दे और सीधा अपना फॉर्म भरे अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो इस प्रोसेस को देख कर पहले अपन अकाउंट बनाये

  • सबसे पहले वेबसाइट पर आइये जिसका लिंक आपके लिए निचे दिया है
  • अब आपके लिए अनुदान हेतु आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
e krishi yantra anudan yojana
e krishi yantra anudan yojana
  • अब आपके सामने  कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जायेगा जिस में आपके लिए दो विकल्प देखने को मिलते है अगर आपका अकाउंट पहले से है तो आपके लिए पंजीकृत कृषक को सेलिक्ट कर लेना है अगर नहीं है तो कृषक का नवीन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करे नया अकाउंट बनाने के लिए
krishi sichai yantra subsidy yojana
krishi sichai yantra subsidy yojana
  • जैसे ही आप नवीन पर क्लिक करेंगे अब आपके लिए अपना आधार नंबर डालना है और इसके बाद आपको निचे बायोमेट्रिक डिवाइस दो सेलिक्ट कर लेना और इसके बाद कैप्चर बायोमेट्रिक पर क्लिक कर देना है
  • अब डिवाइस की लाइट जल जाएगी जिस पर फिंगर लगा जार वेरीफाई कर देना है अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिस में आपके लिए सभी जानकारी जैस के समग्र आईडी मोबाइल नंबर बैंक खाता सभी डालने के बाद सब्मिट कर देना है
  • आपका अकाउंट बन जाएगा अब आप जो भी आवेदन करंगे जो भी सब्सिडी मिलेगी सभी जानकरी इसी डेशबोर्ड में देखने को मिलेगी

सिचाई उपकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • पहले आपके लिए आधकारिक वेबसाइट पर आ जाना है जिसका लक आपके लिए निचे दिया है
  • अब अपने अपना अकाउंट बनाया था या आपका पहले से बना है तो आपके लिए पंजीकृत कृषक par क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने आधार नंबर डालने का विकल्प देखने को मिलेगा जिस में आधार नंबर डाला देना है और सेंड OTP पर क्लिक कर देना OTP डालने के बाद सत्यापित पर क्लिक करे
  • अब आप किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे
  • अब आपके लिए अनुदान हेतु आवेदन का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना
  • अब जिस भी यन्त्र के फॉर्म भरे जा रहे जय उन सभी की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी आपके लिए जिस भी यन्ता के लिए आवेदन करना उस क्लिक करने अपना आवेदन कर सकते है
  • अब आपके सामने आवेदन की पावती आ जाएगी जिस डाउनलोड कर लेना है या और प्रिंट कर के रख लेना है

चयन प्रक्रिया

  •  आवेदनों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा।
  •  चयनित आवेदकों को अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में सीधे जमा की जाएगी।
  • योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधकारिक वेबसाइट पर जा सकते है
आधकारिक वेबसाइट लिंक  यहाँ क्लिक करे 

Leave a Comment

error: Content is protected !!