eSim अब बिना सिम के चलेगा मोबाइल सिम लगाने के जरुरत नहीं ऐसे एक्टिवेट करे-esim kaise activate kare

eSim क्या है एक्टिवेट कैसे करे मोबाइल में | बिना सिम के मोबाइल कैसे चलाये | esim kaise activate kare | esim ko deactivate kaise kare

दोस्तो अब आपके लिए अपने मोबाइल में सिम लगाने की जरुरत नही क्यो की अब esim आ गई अब बार बार सिम निकलने ओर लगाने के झानजाट से छुटकारा पासकते है  आपके लिए सिर्फ आपके लिए अब अपने मोबाईल में esim एक्टिवेट कर देना है और आपके मोबाईल में कॉलिंग डाटा sms सिम से संबधित सभी सर्विस चालु हो जाएगी तो आइए e sim के बारे में डीटेल्स में जानते हैं कि आखिर eSIM क्या है eSIM को कैसे एक्टीवेट करे eSIM के फायदे और नुकसान इस सभी के बारे में इस आर्टिकल मे डिटेल्स में जानकारी देने वाले है

तकनीक की दुनिया में द्रुत गति से बदलाव हो रहा है। केवल मोबाइल नहीं, बल्कि इंटरनेट की दुनिया से लेकर सिम तक में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। अभी हमारे चारों ओर जहां 5जी का शोर है, वहीं एक और नई तकनीक हमारे सामने आ गई है, ई- सिम। अभी तक हम 4 या 5जी सिम मोबाइल में लगाकर अपना काम करते आ रहे हैं। परंतु अब उपभोक्ताओं को ई-सिम यानी एंबेडेड सिम की सुविधा का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। यानी अब मोबाइल में सिम कार्ड लगाने की प्रक्रिया नहीं होगी।

esim क्या है?

दरअसल ई-सिम यानी एंबेडेड सिम फिजिकल सिम का डिजिटल स्वरूप है। अभी तक हम उस सिम से परिचित हैं, जिसे उपभोक्ता मोबाइल में लगाकर उपयोग करते हैं। इस सिम को मोबाइल से बाहर भी निकाला जा सकता है। परंतु अब कंपनियां ई- सिम दे रही हैं, जिन्हें स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और यहां तक कि लैपटॉप में भी चिप के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे उपभोक्ता की डिवाइस लगातार टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से जुड़ी रहेगी। चूंकि यह फिजिकल सिम का डिजिटल स्वरूप है, लिहाजा इसमें भी आम सिम की तरह पूरा डाटा स्टोर किया जा सकेगा। अब आया एंबेडेड-सिम का जमाना कंपनियों के साथ ही आम लोगों को भी होगा कई तरह से फायदा

eSIM लेने के फायदे

उपभोक्ता को फिजिकल सिम लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर उपभोक्ता अपने मोबाइल पर एक से अधिक नंबर का इस्तेमाल करना चाहे, तो ई-सिम में यह सुविधा भी मिल सकती है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि मोबाइल चोरी हो जाए, तो फोन को ट्रैक किया जा सकता है।

eSIM के ये लाभ है

ई-सिम से टेलीकॉम कंपनियों को फिजिकल सिम के डिस्ट्रीब्यूशन पर होने वाले खर्च से मुक्ति मिलेगी। उन्हें नेटवर्क मैपिंग और प्रबंधन में भी आसानी होगी। वहीं हैंडसेट निर्माताओं को सिम की जगह पर डिवाइस में कोई और उपकरण लगाने में आसानी होगी। इससे वे फोन के रैम, जीपीयू या स्टोरेज को बढ़ा सकेंगे।

ई-सिम ऑपरेटर

भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियां ई- सिम की सुविधा देती हैं, लेकिन इसके लिए आपके हैंडसेट में वह क्षमता होनी चाहिए। वैश्विक स्तर कई टेलीकॉम कंपनियां और स्मार्टफोन ब्रांड यह सुविधा देती हैं। एप्पल ने अपने फोन के एक्सआर/एक्सएस सीरीज में यह सुविधा दी है।

eSim सिम के मांग बढ़ रही है

हालांकि ई-सिम एक दशक से उपयोग में आ चुकी है, लेकिन भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने इसे प्राथमिकता में नहीं रखा था। अब एयरटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी गोपाल विट्टल ने एयरटेल के सभी 374 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर को ई-सिम पर आने के लिए कहा है।

मोबाइल चोरी होने पर फायदा होगा

मोबाइल चोरी होता है तो चोर सिम कार्ड को मोबाइल से निकाल देते हैं जिससे मोबाइल फोनवापस मिलने के चांसेस कम हो जाते हैं लेकिन ई- सिम कार्ड को मोबाइल फोन से निकाला नहीं जा सकता, जिसकी वजह से उसे ट्रैक कर मोबाइल वापस मिल सकता है। ई-सिम में नेटवर्क सिग्नल कॉफी स्ट्रांग होता है। वैसे फायदों के साथ ई-सिम से कुछ नुकसान भी है- जैसे मोबाइल खराब हो जाता है तो ऐसे में आप अपनी ई- सिम को दूसरे मोबाइल फोन में लगाकर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से मोबाइल के मदरबोर्ड पर काम करता है।

Jio eSIM activate kaise kare

इन स्टेप को फ्लो कर के आप jio esim को एक्टिवेट कर सकते है

  • सबसे पहले  आपको जियो स्टोर आउटलेट पर जियो ईसिम एक्टिवेशन के लिए जाना होगा।
  •  Jio प्रतिनिधि आपसे ईसिम सपोर्ट वाले फोन का IMEi नंबर चेक करेंगे
  • अब आपको  एक ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म (CAF) भरना होगा।
  • अब आपके पास  ईसिम एक्टवेट करने के लिए QR कोड आएगा।
  • इस तरह से आप jio esim activate करा सकते है

Airtel eSIM activate kaise kare

  • आपके लिए सबसे पहले 121 पर एक SMS करें, जिसमें आपको eSIM के साथ अपनी email ID लिखकर भेजना
  • होगा, जिसका फॉर्मेट ‘eSIMemail’ ऐसा होना चाहिए।
  • अगर आपनी ई-मेल वैध है तो आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपसे पूछ जाएगा की क्या आप  सिम को ईसिम
  • में कनवर्ट कराना चाहते हैं?
  • अब आपके लिए  कनफर्म करने के लिए ‘1’ लिखना होगा।
  • अब  आपसे कॉल की अनुमति मांगी जाएगी।
  • अब आपको एक मैसेज में QR प्राप्त होगा।
  • इस तरह से आप airtel esim को एक्टिवेट कर सकते है

Vi eSIM activate kaise kare  

  • सबसे पहले आपके लिए  eSIM लिखें और स्पेस देकर ई-मेल आईडी लिखें फिर 199 पर भेजना होगा
  • अब आपके पास जो रिप्लाई आएगा उसपर आपको ESIMY लिखकर भेजना होगा।
  • फिर आपसे कॉल के जरिए अनुमति मांगी जाएगी।
  • अब आपको QR कोड मैसेज के जरिए प्राप्त होगा।
  • इस तरह से आप esim activate kar सकते है

Leave a Comment

error: Content is protected !!