लाड़ली बहना योजन 1000 रूपए आये या नहीं ऑनलाइन ऐसे चेक करे-ladli bahna yojana 1000 rupay check kaise kare
ladli bahna yojana 1000 rupay check kaise kare | लाड़ली बहना योजना पैसे चेक कैसे करे
लाड़ली बहना योजन का पेमेंट आ चूका है तो ऐसे में लाड़ली बहना योजना का पैसे अब घर बैठे ही चेक कर कर सकते है बहुत ही आसानी से तो आइये डिटेल्स में जानते है की लाड़ली बहना योजना का पैसे चेक कैसे कर सकते है
ladli behna yojana 1000 rupay check kaise kare
मुख्यमंत्री लाडली बहन ने योजना के अंतर्गत जिन्होंने आवेदन किया था उन सभी बहनों की पहली क़िस्त पेमेंट 10 जून को आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा और इसी तरह आगे भी हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक के अकाउंट में ₹1000 का पेमेंट जमा कर दिया जाएगा जिससे आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं
click here to join whatsaap group
लाड़ली बहना योजना का पेमेंट चेक कैसे करे
लाड़ली बहना योजना का पैसे चेक कैसे करे 10 जून बली 1000 रूपए बली पहली क़िस्त आपके बैंक खाते में आये या नहीं आयी तो कुछ इस तरह से आप चेक कर सकते है
- आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर अगर लिंक है तो जैसे ही पेमेंट डालेगी तो आपके पास sms आ जायेगा
- अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप मिसकॉल के माध्यम से भी अपना पैसे चेक कर सकते है
- किसी भी csc centar या फिर किसी भी कीओस्क पर जा कर अपना पैसे चेक करा सकते है
- या फिर आप pfms की वेबसाइट पर जा कर भी चेक कर सकते है
- या फिर आपके पास google pay या phone pay paytm है तो उस के माध्यम से भी आप अपना पैसे चेक कर सकते है
- या फिर आपके पास बैंक का ऑनलाइन बैंकिग है तो उसके माध्यम से भी आप अपना पैसे चेक कर सकते है
- या फिर इन किसी से भी आपका पैसे चेक नहीं हो तो आपके लिए अपनी बैंक में जाना है जिस भी बैंक में आपका अकॉउंट है
- इन तरीके से आप अपना पैसे चेक कर सकते है
Ladli Bahna Yojana Helpline Number
लाडली बहना योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी हो चूका है जिस के माध्यम से लाड़ली बहना योजना से संबधित समस्याओं को सुना जाएगा। वही महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह ने योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा है। कि इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को लाडली बहना योजना से जुड़ी हुई सभी जानकारी प्रदान कराना है।
लाड़ली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 और 181 पर कॉल कर योजना से जुड़ी हुई अपनी हर समस्या को बता सकती है और निवारण जान सकती है।
लाड़ली बहना योजना वेबसाइट लिंक
लाड़ली बहना योजना वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे