रुक जाना नहीं योजना की अंतिम तिथि | ruk jana nahi yojna last date | ruk jana nahi yojna form 2023 | mpsos | RJNY
Ruk Jana Nahi Yojana kya hai ( रुक जाना नहीं योजना क्या है )
मध्य प्रदेश सरकर के दौरा इस योजना को वर्ष 2016 में लाया गया था जिसका नाम रुक जाना नहीं योजना है ( Ruk Jana Nahi Yojan ) इस योजना में 10 वीं तथा 12 वीं के छात्रों के लिए रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत साल में 2 बार परीक्षा होती है । इस परीक्षा का आयोजन साल में पहली बार परीक्षा जून में और दूसरी बार दिसंबर में होती है। इस साल मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन होना स्टार्ट हो चुके है
जो भी छात्र कक्षा 10 बी और 12 बी में फ़ैल हो जाते तो वह छात्र जितने भी विषय में फ़ैल हुआ है उतने विषय के रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म भर सकते है और उन विषय के लिए पेपर दे सकते है अगर मन लीजिये कोई छात्र कक्षा 10 में दो विषय में फ़ैल है तो वह उन दो विषय के लिए फॉर्म भरेगा और बहा पहली बाहर रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा में एक विषय में पास हो जाता है और एक विषय में फ़ैल हो जाता है तो उस विषय के लिए वह फिर से आवेदन कर सकते है और एक विषय के परीक्षा फिर से दे सकता है रुक जान नहीं योजना से छात्र के पढ़ाई निरन्तर चलती रहेगी
ruk jana nahi yojna last date ( रुक जाना नहीं योजना की अंतिम तिथि )
रुक जाना नहीं योजना में फॉर्म भरने के लास्ट डेट 04 जून 2023 है 04 जून तक स्टूडेंट ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है

ruk jana nahi yojana documents ( रुक जाना नहीं योजना आवश्यक दस्तावेज )
रुक जाना नहीं योजना में फॉर्म भरने में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे आइये डिटेल्स में जानते है
- अनुक्रमांक / OS अनुक्रमांक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- 10 वीं या 12 वीं कक्षा के फ़ेल मार्कशीट
Ruk Jana Nahi Yojana online apply process | रुक जाना नहीं योजना फॉर्म कैसे भरे
1 रुक जाना नहीं योजना में आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा संचालित ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जान होगा जिसका सीधा लिंक आप को निचे दिया है
2 अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिस में से आप के लिए रूक जाना नहीं” योजना का चयन करना है
3 आप आपके सामने सर्विस का पेज ओपन होगा जिस में आप के लिए रुक जाना नहीं योजना को सेलिक्ट कर लेना है
4 अब आप के सामने रुक जान नहीं योजना का फॉर्म खुल के आप के सामने आ जायेगा
5 अब आपके लिए अनुक्रमांक / OS अनुक्रमांक * का डाला देना है और इस के बाद आप को सेलिक्ट करना है की क्या आप बीपीएल कार्डधारी हैं? अगर है तो हां कर देना है और नहीं है तो नहीं पर टिक लगा देना है और इसके बाद क्या आप 40% या अधिक विकलांग हैं?* अगर आप विकलांग है तो हां या नहीं है तो नहीं पर टिक लगा कर कॅप्टचा को डाला कर सर्च पर क्लिक करे
6 अब आप के सामने आप की सारी जानकारी खुल जाएगी जैसे की छात्र का नाम स्कूल का नाम और जिस विषय में फ़ैल है बहा भी आ जायेगा अब उन विषय को सेलिक्ट करके पेमेंट करे पर क्लिक कर के पेमेंट कर देना है और स्लिप को डाउनलोड पर क्लिक कर देना है
Ruk Jana Nahi yojna Time Table 2023
Ruk Jana Nahi yojna Time Table – मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (Ruk Jana Nahi Yojana) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं का टाइम टेबल जारी हो चूका हैं। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने 30 मई, 2023 को जून सत्र 2023 के लिए MPSOS टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके पीडीऍफ़ फाइल यहाँ पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है या फिर वेबसाइट के होम पेज जा कर टाइम टेबल पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है
Ruk Jana Nahi yojna Time Table

Ruk Jana Nahi Yojana admit card download ( रुक जाना नहीं योजन एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे )
- सबसे पहले आपको Ruk Jana Nahi Yojana की वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
