लाड़ली बहना योजना तीसरी क़िस्त चेक कैसे करे | ladli behna yojana 3nd payment | ladli behna yojana dusri kaist check kaise kare
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ( ladli behna yojana 3nd kist ) दूसरी क़िस्त जारी हो चुकी है दूसरी क़िस्त को आप घर बैठे ही चेक कर सकते है लाड़ली बहना योजन की दूसरी क़िस्त चेक कैसे कर सकते है क़िस्त चेक करने बाला नंबर कोनसा है ये सारी जानकारी डिटेल्स में मिलने बली है
लाड़ली बहना योजना पहली क़िस्त
मुख्य मत्री लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त 10 जून को आ चुकी और अब दुसरी क़िस्त की बारी है दूसरी क़िस्त 10 जुलाई को मुख्य मत्री को इंदौर से जारी करेंगे अब आप दूसरी क़िस्त कोप घर बैठे ही चेक कर सकते है
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दूसरी क़िस्त इस दिन आएगी
लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त का लाड़ली बहना बहुत ही बे सबरी से इंतज़ार कर रही है पहली क़िस्त तो आ चुकी है अब सभी के मन में एक ही सबल है की दूसरी क़िस्त कब आएगी लाड़ली बहाना योजना की दूसरी क़िस्त 10 जुलाई को बहनो के खाते में इंदौर से डालेगी
लाड़ली बहना योजना दूसरी क़िस्त कितने रुपये की आएगी ?
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा हर महीने की 10 तारीख को बहनो के खाते में सीधे सरकार पैसे भेजेगी तीसरी क़िस्त 10 जुलाई का जारी की जाएगी अब दूसरी क़िस्त लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की आ सकती है फिलहाल ये पक्का नहीं है
लाड़ली बहना योजना पेमेंट चेक कैसे करे | ladli behna yojana payment status kaise dekhe
- सबसे पहले आपके लिए लाड़ली बहना योजन cmladlibahna.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया है
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा
- अब आपके सामने ऊपर बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिस में आप के आवेदन एवं भुगतान की स्तिथि पर क्लिक करना है
- आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करने बाद समग्र आईडी या आवेदन नंबर डाल कर सेंड OTP पर क्लिक करना है
- आपके रजिस्टर मोबाइल परOTP आ जायेगा उस को डाल कर खाजे पर क्लिक करना है
- अब आपके आवेदन से संबधित सारी जानकरी देखने को मिलेगी
- अब आपको ऊपर 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे 1 आवेदन की स्तिथि 2 आपत्ति की स्तिथि 3 भुगतान की स्थिति
- अब आपके लिए भुगतान की स्थिति देखे पर क्लिक करना है
- आप भुगतान से संबधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
- आप पैसे किस बैंक में और किस खाते नंबर में डाले है
- इस तरह से आप लाड़ली बहना योजना में भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है घर बैठे ही

clcik here to join whatsaap group
लाड़ली बहाना योजना वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे