Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the ad-inserter domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u220638944/domains/bmvktips.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the flatpm_l10n domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u220638944/domains/bmvktips.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the web-stories domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u220638944/domains/bmvktips.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Flipkart Delivery Boy की जॉब के लिए ऐसे फॉर्म भरे सभी जानकारी डिटेल्स में-Flipkart Delivery Boy Kaise Bane – BmvkTips

Flipkart Delivery Boy की जॉब के लिए ऐसे फॉर्म भरे सभी जानकारी डिटेल्स में-Flipkart Delivery Boy Kaise Bane

Flipkart Delivery Boy Kaise Bane – हमारे भारत देश में बेहतर ऑनलाइन की सुविधा देने वाली कंपनियों में फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी कंपनियां सबसे ऊपर आती है जो की एक ई-कॉमर्स कंपनी है। इन ई-कॉमर्स कंपनी के थ्रू लोग विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को ऑनलाइन मंगवाते हैं। मंगाई जाने वाले प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय की आवश्यकता पड़ती है ताकि मंगाई के प्रोडक्ट को डिलीवर किया जा सके।

अक्सर इन ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिलीवरी बॉय जॉब की अपॉर्चुनिटी होती है। अगर आप Flipkart Delivery Boy का जॉब करना पसंद है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Flipkart Delivery Boy Kaise Bane? फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय सैलरी तथा इससे जुड़े संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं तो आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Flipkart Delivery Boy क्या है?

जैसा कि आपको पता है फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है जहां से लोग अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं को ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाते हैं। आर्डर किए गए वस्तु को डिलीवरी करने वाले लोगों को डिलीवरी बॉय के नाम से जाना जाता है। फ्लिपकार्ट पर किए गए ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप जॉब की तलाश में है तो फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं।

बता दे कि अगर आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब करते हैं तो इसमें आपको तनख्वाह आपके कार्य के आधार पर प्राप्त होता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर दो तरीके से वेतन प्राप्त होते हैं जिसमें पहला प्रति महीना सैलरी तथा दूसरा प्रति पार्सल सैलरी। आप फ्लिपकार्ट पर अपने कार्य क्षमता के आधार पर कमाई कर सकते हैं।

Flipkart Delivery Boy में सैलरी कितनी मिलती है?

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की सैलरी दो प्रकार से मिलते है जो इस प्रकार से हैं –

Per Month Salary (प्रति महीना वेतन)

प्रति महीना वेतन फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय में सैलरी प्रत्येक महीने फिक्स होते हैं साथ ही इसमें पेट्रोल/डीजल के खर्चें अलग से प्राप्त होते हैं। प्रति महीना सैलरी डिलीवरी बॉय में प्रत्येक दिन फिक्स पार्सल जो 30 से 50 पार्सल होते हैं जिन्हें डिलीवर करना होता है। बता दे कि इस कैटेगरी के डिलीवरी बॉय का मासिक वेतन ₹15000 से ₹20000 देखने को मिलता है वही अधिक भीड़भाड़ वाले जगह पर वेतन ₹20000 से ₹25000 तक होता है।

Per Parcel Salary (प्रति पार्सल वेतन)

इस कैटेगरी के डिलीवरी बॉय को प्रत्येक दिन कुछ पार्सल दिए जाते हैं जिन्हे डिलीवर करना होता है। इसके अलावा डिलीवरी बॉय अपने आय को अधिक बढ़ाने के लिए अधिक पार्सल भी ले सकता है। इसमें डिलीवरी बॉय को वेतन प्रति पार्सल के अनुसार होता है। बता दे की इस कैटेगरी के डिलीवरी बॉय को प्रति पार्सल पर ₹20 से ₹25 प्राप्त होते हैं वहीं इसमें डीजल/पेट्रोल के खर्च अलग से नहीं मिलते हैं।

Flipkart Delivery Boy बनने के लिए पात्रता

दोस्तों यदि आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके कुछ बेसिक पात्रता को पूर्ण करना होगा जैसे –

  • Flipkart Delivery Boy का कार्य करने के लिए आपके पास एक दो पहिया वाला वहां होना चाहिए। 
  • वही दो पहिया वाला वाहन होने के साथ-साथ आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस बीमा, आरसी और बाइक संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए। 
  • इसके अलावा फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का जॉब करने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • Flipkart Delivery Boy में वही व्यक्ति कार्य कर सकता है जिनका उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होता है।
  • फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के लिए शैक्षणिक योग्य 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। 
  • साथ ही फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय में स्थानीय भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) का ज्ञान होना चाहिए। 
  • जबकि दस्तावेज के रूप में आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज होने चाहिए।

Flipkart Delivery Boy Job Apply (2024 में)

फ्लिपकार्ट पर समय-समय पर डिलीवरी बॉय का वैकेंसी आता रहता है उस समय आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय Job के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों का यह पता नहीं होता है कि फ्लिपकार्ट कंपनी डिलीवरी बॉय की वैकेंसी कब निकलती हैं तो इस स्थिति में आप अपने नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस में जाकर कंपनी या फ्रेंचाइजी के ओनर के साथ संपर्क कर सकते हैं। 

जहां आपको फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ जाना है। साथ ही वहां आपको फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने का पूरा प्रोसेस फॉलो करना है। इसके बाद अगर उस समय डिलीवरी बॉय के आवश्यकता होगी तो आपको जॉब के लिए रख लिया जाएगा। वही वर्तमान समय में डिलीवरी बॉय की आवश्यकता न होने पर भविष्य में आपसे संपर्क अवश्य किया जाएगा। अगर आपको नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस के बारे में नहीं पता तो आप नीचे बताए जानकारी के तहत भी पता कर सकते हैं।

नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस का पता कैसे लगाएं?

दोस्तों यदि आप Flipkart Delivery Boy का जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस का पता लगाना होगा। आप नीचे बताए गए जानकारी के तहत नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस का पता लगा सकते हैं –

  • नजदीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आपको Flipkart Centre Near me या Flipkart Office Near me टाइप करके सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने गूगल मैप ओपन होगा जिसमें आपके आसपास जितने भी फ्लिपकार्ट सेंटर मौजूद होंगे सब को देख सकते हैं। 
  • यहां आपको नीचे फ्लिपकार्ट ऑफिस कॉन्टैक्ट नंबर एवं एड्रेस में मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप ऑफिस में जाकर डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं और डिलीवरी बॉय बनने के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में आपको फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने से संबंधित सभी जानकारी मिला होगा। अगर हमारे द्वारा दिया गया जानकारी (Flipkart Delivery Boy Kaise Bane) पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्त रिश्तेदार के साथ साझा जरूर करें, वहीं अगर आप इसी प्रकार के और जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!