eshram card me ekyc क्यों जरुरी है
श्रम कार्ड में ईकेवाईसी की आवश्यकता तब होती है जब हम हमारे आधार कार्ड को अपडेट कर आते हैं या फिर हमारे आधार कार्ड में हम कुछ चेंज करते हैं तो वह जानकारी हमारे इस eshram card में चेंज नहीं होता है तो eshram card में हमारी जानकारी अपडेट करने के लिए हम ईकेवाईसी करते हैं ई केवाईसी करने से हमने आधार कार्ड में जो भी जानकारी अपडेट की थी वह सारी जानकारी हमारे eshram card में अपडेट जाएगी
eshram card me e-kyc kaise kare
ई केवाईसी करने के लिए आपको e-shram portal पर जाना होगी जिसका लिंक आपको निचे दिया है श्रम पोर्टल को ओपन करने के बाद
अब आपके लिए यहां पर ऊपर लेफ्ट साइड में ऑलरेडी रजिस्टर्ड का ऑप्शन मिलेगा इस पर आप क्लिक क्लिक करना है अब आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा जिसमें आपके लिए update KYC पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे
अब आपके लिए आपने मोबाइल नंबर डालना है जो e-shram card बनाते समय दिया था और इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक कर देना है अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और OTP को डालना है
अब आपको आधार कर्ड नंबर डालना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डालने के बाद वैलिडेट पर क्लिक कर देना है
अब आपके लिए अपडेट e-kyc पर क्लिक कर देना आपकी e-kyc update हो जायगी आप आपके आधार कर्ड में जो भी अपडेट किया था बहा सभी updte e-shram card में भी हो जायेगा
अब आप e-shram card को डाउनलोड कर सकते है
e-shram portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे