csc registration kaise kare 2022-23 | csc center kaise khole
csc id ke liye apply kaise kare | सीएससी आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे | register.csc.gov.in
csc registraction kaise kare 2022-23
आप भी सीएससी की आईडी लेना चाहते हैं ( common service centre ) कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो आप सीएससी आईडी लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं सीएससी आईडी आपके लिए कैसे मिलेगी आपके लिए कौन-कौन सी प्रोसेस को करना है जिससे कि आपको सीएससी आईडी बहुत ही आसानी से आपकी मिल जाए और आप अपना सीएससी सेंटर खोल सकते हैं सारी जानकारी आपके लिए डिटेल में मिलने बली है
सीएससी आईडी लेना पहले बहुत ही आसान था आप सीएससी आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते थे और आपकी सीएससी आईडी आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर दी जाती थी लेकिन अब सीएससी आईडी लेना काफी कठिन हो चुका है सीएससी आईडी लेने के लिए आपके लिए काफी ज्यादा मेहनत करना होती है लेकिन हम आपके लिए सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं इसके माध्यम से आपके लिए आपकी सीएससी आईडी है बहुत जल्दी आपकी ईमेल पर सेंड कर दी जाएगी और आप सीएससी की सभी सर्विस में काम कर कर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं सीएससी आईडी लेने का बहुत ही आसान तरीका आपके लिए मैं बताने वाला हूं जिससे कि आपकी सीएससी आईडी बहुत ही जल्दी आपके लिए मिल जाएगी क्या प्रोसेस है आइए डिटेल्स में जानते हैं
CSC id क्या है CSC id में क्या क्या सर्विस मिलती है
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि सीएससी आईडी क्या है सीएससी आईडी हर एक पंचायत में है सीएससी आईडी जिस व्यक्ति के पास होती है वह csc vle बन जाता है Village Level Entrepreneur और सीएससी आईडी से हम क्या क्या कार्य कर सकते हैं तो यहां पर मैं आपके लिए बता दूं कि सीएससी आईडी एक ऐसी आईडी है जिससे आप गांव के लोग हैं उन्हें आप सारी सुविधाएं अपने गांव में ही उपलब्ध करा सकते हैं जैसे कि बैंकिंग, टिकट बुकिंग, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी ,जन्म प्रमाण पत्र, और भी सीएससी की कई सर्विसेस हैं जिन्हें कि आप गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोल कर ग्रामीणों को उपलब्ध करा सकते हैं और आप अच्छा खासा कमीशन भी पा सकते हैं
सीएससी आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
csc id लेने के लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स कंप्लीट होना चाहिए इन डाक्यूमेंट्स के बिना आपके लिए सीएससी आईडी नहीं मिल पाएगी तो आप इन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट को देख लीजिए और इन डाक्यूमेंट्स को आप कंप्लीट रखें जिससे कि आप को सीएससी आईडी मिलने में कोई भी समस्या ना आए
1 आधार कार्ड
2 आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
3 ईमेल आईडी
4 मोबाइल नंबर
5 बैंक अकाउंट
6 पैन कार्ड
7 एक फोटो पासपोर्ट साइज
सीएससी आईडी लेने के लिए आपके पास कम से कम यह डाक्यूमेंट्स जरूरी होना चाहिए सीआईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने का प्रोसेस आपके लिए में डिटेल में बताने वाला हूं
Telecentre Entrepreneur Course
(TEC) क्या है
सीएससी आईडी के लिए अप्लाई करने से पहले सीएससी आपके लिए एक कोर्स करवाती हैं जिसमें आपके लिए बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिलती हैं कि आपके लिए व्यापार कैसे करना है किस तरह से आप के लिए लोगों के साथ व्यवहार करना चाहिए तो यह सारी जानकारी आपके लिए सीएससी के इस कोर्स में मिलती हैं तो सबसे पहले आपकी जो सीएससी का यह कोर्स करना बहुत जरूरी है कोर्स करने के बाद आपका एक टेस्ट लिया जाता है और जव आप टेस्ट को पास कर लेते हैं तो आपके लिए एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जो कि tec certificate रहता हैं tec certificate लिए आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं वह प्रोसेस में आप के लिए सबसे पहले बता दूं और आप एग्जाम को पास कैसे कर सकते है
Telecentre Entrepreneur Course
(TEC) सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करे
tec certificate के लिए अप्लाई करने के लिए आपके लिए http://www.cscentrepreneur.in की वेबसाईट पर जाना
आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा अब आपके लिए Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) में रजिस्टर पर क्लिक कर देना
रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपके लिए इस तरह का पेज ओपन होगा यहां पर आप प्लीज सबसे पहले आपके लिए अपना नाम लिखना है जो कि आपके आधार कार्ड में है सेम नाम लिखना है जो कि आपकी गवर्नमेंट आईडी में है इसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करना है और इसके बाद आपके लिए अपनी एक ईमेल आईडी डालना है इसके बाद आपकी अपना फादर नेम डालना है इसके बाद स्टेट को सिलेक्ट करना है और इसके बाद आपकी अपनी डिस्ट्रिक्ट को सेट करना है अब आपके लिए अपना पूरा एड्रेस भी करना है
अब आपके लिए मेल फीमेल सिलेक्ट करना है और इसके बाद जन्मतिथि को सिलेक्ट करना है और अब आपके लिए अपना एक फोटो अपलोड करना है इसके बाद कैप्चर कोर्ट को फिल करना है सबमिट पर क्लिक कर देना है
अब आप पेमेंट वाले पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे आपके लिए पेमेंट करना 1479.72 का है पेमेंट करना आईडी पासवर्ड आपके लिए आपके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिए जाएंगे और ईमेल आईडी पर भी सेंड कर दी जाएंगे अब जैसे कि हमने इस पेज में register पर पहले क्लिक किया था लेकिन अब आपके लिए लॉगिन पर क्लिक करना है
यहां पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना
इस तरह से आपका डैशबोर्ड ओपन होगा अभी यहां यह जो लर्निंग के ऑप्शन पर क्लिक करके पढ़ाई करना है इसमें आपको टोटल 10 Module देखने को मिलते हैं 10 मॉडल को आपके लिए वीडियो मिल जाएगी वीडियो को देखकर आप पढ़ाई कर सकते हैं और पीडीएफ भी आपके लिए देखने को मिलती मिलती है पीडीऍफ़ से भी पढ़ाई कर सकते हैं
10 Module को कंप्लीट करने के बाद आपके लिए असाइनमेंट पर क्लिक करना है अभी यहां पर आपके लिए 10 Module का अलग-अलग टेस्ट देना है और 10 मॉडल का टेस्ट कंपलीट करने के बाद आपके लिए एक फाइनल टेस्ट देना है आपके लिए नीचे टेक एग्जाम का ऑप्शन मिलेगा टेक एग्जाम पर आपके लिए क्लिक करना है और इसके बाद एग्जाम दे देना है
एग्जाम में आपके लिए टोटल 100 क्वेश्चन देखने को मिलेंगे प्रत्येक क्वेश्चन 1 अंक का रहेगा। ऑब्जेक्ट टाइप के क्वेश्चन रहेंगे जिनमें आप आपके लिए चारों ऑप्शन दिए जाएंगे उनमें से एक सही ऑप्शन को सिलेक्ट करना है
जब आप एग्जाम को सक्सेसफुली पास कर लेते हैं तो आपके लिए सर्टिफिकेट आपके डैशबोर्ड में देखने को मिलता है जैसे कि यहां पर आप देख सकते हैं
अब आपके लिए tec certificate देखने को मिलता है इस टीईसी सर्टिफिकेट का प्रिंट निकल लेना है या डाउनलोड कर लेना है
अब आप सीएससी आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं बहुत ही आसानी से
csc id ke liye apply kaise kare online | csc registration process
CSC VLe बनाने के लिए आपके लिए register.csc gov.in की वेबसाइट पर जाना है जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जैसे कि यहां पर आप देख सकते हैं
अब यहां पर आपके लिए अप्लाई पर क्लिक करना है जैसा ही अप्लाई पर क्लिक करेंगे इसके बाद सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपके लिए क्लिक कर देना अब आपके लिए सबसे पहले सिलेक्ट एप्लीकेशन टाइप में csc vle सिलेक्ट कर लेना है और इसके बाद दूसरे नंबर पर आपके लिए tec certificate नंबर इंटर करना है
tec certificate नंबर आपके लिए tec certificate पर देखने को मिलेगा उसे tec सर्टिफिकेट नंबर को आपके यहां पर इंटर कर देना है और इसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करना है मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चर कोड फिल करना है और इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है
अब आपके लिए अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है तो आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आपके लिए इंटर करना है
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद आपके लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालना है इसके बाद आपके लिए लोकेशन को सिलेक्ट करना है सहरी या ग्रामीण कैप्चर कोड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके लिए सबसे ऊपर अपनी ईमेल आईडी इसी नंबर और मोबाइल वेरीफाई लिखा हुआ देखेगा
अपना एक फोटो अपलोड करना है इसके बाद आपके लिए कीओस्क की डिटेल्स को फील कर देना है सेण्टर का नाम पूर्ण पता डाला देना है पैन कार्ड नंबर चेक बुक अगर है तो कैंसिल चेक का फोटो अपलोड कर देना है अगर चेक नहीं है तो पास बुक का फ़ास्ट पेज स्कैन करके अपलोड कर देना है और इसके बाद आपकी जगह जहा पर आप csccenter खोलना चाहते हैं उस जगह का latitude and longitude सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद आपके लिए सबमिट पर क्लिक कर देना है
सीएससी आईडी लेने के लिए अपना आवेदन सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा अब आपकी सीएससी आईडी की जांच हो गई और इसके बाद आपकी सीएससी आईडी आपकी ईमेल आईडी पर और आपके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दी जाएगी इस तरह से आप सीएससी आईडी लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं बहुत ही आसानी से
Tec certificate के लिए वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
csc registration के लिए वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे