Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the ad-inserter domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u220638944/domains/bmvktips.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the flatpm_l10n domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u220638944/domains/bmvktips.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the web-stories domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u220638944/domains/bmvktips.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | Aadhar Card Center Kaise Khole | how to open aadhar seva kendra – BmvkTips

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | Aadhar Card Center Kaise Khole | how to open aadhar seva kendra

नया आधार सेण्टर कैसे खोले | आधार कार्ड सेण्टर रजिस्ट्रेशन कैसे करे |

Aadhar Card Center Kaise Khole  |  aadhar card update center open kaise kare 

आधार सेंटर  लेने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़  या फिर हम कह सकते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड सेंटर लेना काफी कठिन काम है और इसमें काफी ज्यादा समय और मेहनत की आवश्यकता रहती है लेकिन यहां पर आपके लिए सारी जानकारी डिटेल से मिलने वाली है कि बहुत ही आसानी से आप किस तरह से ऑनलाइन आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं  जिससे आपके लिए आधार कार्ड सेंटर बहुत ही आसानी से  मिल जाएगा 

 

aadhar center open  kaise kare 

आजकल के समय में आधार कार्ड (AADHAAR) एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जो सबसे ज्यादा काम में आता है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर गैस सब्सिडी के लिए फॉर्म भरने तक-हर काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. आपको भी कभी न कभी आधार कार्ड सेंटर पर जाना पड़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आधार कार्ड सेंटर को खोलकर अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

आधार सेंटर मिलने के बाद आप अपने आधार सेंटर पर लोगों का आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं जैसे कि फिंगरप्रिंट अपडेट करना है या फिर कोई मोबाइल नंबर अपडेट करना है या फिर आधार कार्ड में पता अपडेट करना है जैसे आधार कार्ड में नाम में कुछ परिवर्तन करना है यह सारे काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं अपने आधार कार्ड 

 आधार कार्ड  आधार कार्ड सेंटर लेने का फोटो आपके लिए किस आर्टिकल में डिटेल्स में मिलने वाला है 

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या होना चाहिए आपका पास

NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट).

आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन ( फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर )

लैपटॉप/ डेस्कटॉप.

प्रिंटर.

स्कैनर.

वेब कैमरा.

आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/सरकारी परिसर में काम करने के लिए.

 

NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट). के लिए अप्लाई 

सबसे पहले https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action वेबसाइट पर जाएं.

Create New User पर क्लिक करें. यहां आपके कोड शेयर करने के लिए कहा जाएगा.

Share Code के लिए https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाएं और ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करें.

इसके साथ ही आपको XML File और Share Code उपलब्ध होंगे.

अब अप्लाई करने वाली विंडो पर वापस आएं और फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारियों को सही से भरें.

अब आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर USER ID और Password आएगा.

USER ID और Password से Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन करें.

यह आपको एक फॉर्म फिर से मिलेगा, इसे पूरा भरें.

अपनी फोटो और डिजिटल सिग्नेचर वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. 

Proceed to submit form पर क्लिक करें.

अब आपको पेमेंट करना होगा. इसके लिए वेबसाइट पर Menu में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें.

ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको अपना एग्जाम सेंटर चुनना होगा और इसके लिए आपको यहां बताई गई प्रक्रिया पूरी करनी होगी. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक दिन से लेकर 12 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है. 

आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और Book Center पर क्लिक करना पड़ेगा.

जहां आप संबंधित परीक्षा देना चाहते हैं वहां कोई भी नजदीकी सेंटर का चुनाव कर लें.

परीक्षा के लिए तारीख और समय चुनकर Admit Card डाउनलोड कर लें.

परीक्षा देने के बाद अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको आधार कार्ड सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी मिलेगी और इसके लिए आपको कुछ फीस भी नहीं देनी होगी. 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!