health card abha card kaise banaye

आयुष्मान भारत स्वस्था कार्ड ( abha card ) सभी का बनेगा ऐसे बनाये 2 मिनट में – health card abha card kaise banaye

Abha card ऐसे बनाये 2 मिनट में |     आभा कार्ड कैसे बनाये | हेल्थ कार्ड के फायदे | abha card benefits in hindi | health card abha card kaise banaye

आभा नंबर ( Abha Number ) एक 14 अंकों की संख्या है जो आपको भारत के डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक भागीदार के रूप में विशिष्ट रूप से पहचान देगी। आभा नंबर आपके लिए एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान स्थापित करेगा, जिसे देश भर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं द्वारा स्वीकार किया जाएगा इस योजन को 27 सितंबर, 2021 को भारत सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन (एबीडीएम) के द्वारा लॉन्च किया गया था

आभा कार्ड ( हेल्थ कार्ड )  क्या है

आभा कॉर्ड या हेल्थ कार्ड एक ऐसे कार्ड है जिस से सभी को फायदा होने बाला है यहाँ एक 14 अंक का आईडी कार्ड है जिस  में आपके स्वास्थ से संवधित पूरा रिकॉर्ड रहेगा जैसे की मन लीजिये अगर आपको कोई बीमारी है और उसक इलाज चल रहा  तो ऐसे में आपको दबाई गोली या फिर जो भी उपचार दिया जा रहा बहा पहले कागज पर रिकॉर्ड  रहता था जिस से हमारे पास भी पर्चो का ढेर लग जाता था

लेकिन अब ऐसे नहीं होगा अब आपकी वीमारी से संबधित सारा रिकॉर्ड आभा कार्ड में रहेगा जिस कब आप को कब कोनसा उपचार किया गया था इस से हमें अलग अलग पर्चे रखने के जरुरत नहीं रहेगी और डॉक्टर को भी आसानी हो जाएगी बहा कार्ड से हमारी सारी जानकरी देखा सकता है की कब कोनसा इलाज किया गया था

आभा कार्ड Abha card (  health id card ) के लाभ या फायदे 

  • बिना खोए कहीं भी, कभी भी अपने चिकित्सकीय रिकॉर्ड का उपयोग करें।
  • यूज़र डिजिटल रूप में अपने स्वास्थ्य का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं, जिससे डॉक्टर समय के अनुसार चलन से आपके स्वास्थ्य की बेहतर समझ प्राप्त कर सकते हैं
  • अत्यधिक सुरक्षित और गोपनीय, केवल यूज़र की सहमति से डेटा साझा किया जाता है
  • देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजीकरण के लिए लंबी लाइनों से बचें
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों से लेकर बीमा योजनाओं तक सभी स्वास्थ्य लाभों को अपने अद्वितीय आभा नंबर से लिंक करें
योजना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य ( Abha card )
द्वारा लॉन्च किया गया स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
आवेदन शुल्क निशुलक
आवश्यक दस्तावेज़ आधार कार्ड
वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in

आभा कार्ड कैसे बनाएं?

  • आभा कार्ड बनाने के लिए आपको abha.abdm.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके लिए आभा नंबर बनाये  ( Create ABHA Number ) के विकप पर क्लिक कार्ड देना है
  • अब आपके लिए अपना अपना आधार कार्ड नमबर डाला कर सेंड OTP पर क्लिक कर देना है  आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जाएगा जिसे वेरीफाई कर देना है
  • अब आपका 14 अंकों का  हेल्थ कार्ड या ABHA बन जाएगा।
  • अब आप अपने ABHA कार्ड को डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये
health card abha card kaise banaye
health card abha card kaise banaye

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *