2000 के नोट बंद आरबीआई का बड़ा फैसला सितंबर तक जमा करना होगा
RBI on 2000 Rupee Notes: 2000 रुपए को सिस्टम से बाहर करने का ऐलान किया गया है. RBI अब 2000 रुपए को सिस्टम में वापस ले रहा है. हालांकि, ये नोटबंदी नहीं है. बस अब आपको 2000 रुपए का नोट न बैंक से मिलेगा और जो आपके पास है, उसे भी वापस करना होगा. हालांकि, ये लीगल टेंडर रहेगा. इसे खर्च भी कर सकते हैं. लेकिन, बदलने की सीमा तय कर दी गई है. RBI के मुताबिक, 23 मई से 30 सितंबर तक आप बैंक से 2000 रुपए के नोट बदल सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट वापसी का ऐलान किया है. बता दें, साल 2016 में पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद 2000 रुपए के नए नोट बाजार में आए थे.
RBI के मुताबिक 23 मई 2023 से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए तक नोट की बदली होगी. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के दूसरे कामकाज प्रभावित न हो इस कारण ये फैसला लिया गया है. 30 सितंबर के बाद बैंक में दो हजार रुपए के जमा नहीं होंगे. लेकिन, आरबीआई नोट को लीगल टेंडर होने के चलते अपने यहां जमा करना जारी रखेगा. हालांकि, डिपोजिटर को क्लेरिफिकेशन देना पड़ सकता है कि अभी तक उसने ये नोट बैंक में क्यों नहीं जमा कराए.
2000 के नोट बंद RBI ने बैंकों को दिया आदेश
RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि दो जार रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें. RBI ने बैंको को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि अब आम लोगों को एटीएम या कैश विड्रॉल में बैंक या उस बैंक का ATM दो हजार रुपए के नोट नहीं देगा. इसके लिए RBI ने बैंको से ATM और रिसाइकल को रिकंफ्यूगर करने का आदेश दिया है. साथ ही बैंको को आदेश दिया है की ग्रामीण, सुदूर इलाकों में जहां बैंक नहीं है वहां बैंक जरूरी पड़ने पर मोबाइल वैन के सहारे नोट बदलवाने में लोगों की मदद कर सकती हैं.
Rs 2000 Note: बंद हो गई थी दो हजार रुपए के नोटों की छपाई
आरबीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि, ‘ये भी देखा गया है कि दो हजार रुपए के नोट का ट्रांजेक्शन में ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता था. वहीं, लोगों की कैश की जरूरत को पूरा करने के लिए 100, 200 और 500 रुपए के बैंकनोट के पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. आरबीआई के मुताबिक 100, 200 और 500 रुपए के बैंक नोट की पर्याप्त मात्रा होने के बाद दो हजार रुपए के नोट को लाने का उद्देश्य पूरा हो गया था. साल 2018-19 में दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद हो गई थी.
क्या देना होगा आईडी प्रूफ ?
आरबीआई ने इसे लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2000 का नोट बदलवाने के लिए लोगों को कोई पहचान पत्र नही देना होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे फॉर्म खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमे दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए लोगों को आईडी दिखानी होगी । बैंकों का कहना है कि बहुत कम लोग हैं, जिनके पास दो हजार के नोट है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि वो आसानी से नोट बदलने और जमा करने का काम कर देंगे। SBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए आपको कोई आईडी नहीं दिखानी होगी। आप बैंक जाकर आसानी से नोट जमा कर सकेंगे।